Saturday, January 21, 2012

मक्के की रोटी (Corn Roti - Pone)

Best Vegeterian Recipes of India http://recipe-home.blogspot.com/
मक्के की रोटी (Corn Roti - Pone) 

सामग्री
1. मक्की का आटा – एक कप
2. गेहूं का आटा – आधा कप
3. नमक – थोडा सा
विधि
• मक्की का आटा, गेहूं का आटा और नमक को गुनगुने पानी से गूंध लें
• अब इसे दस बराबर भागों में बांट लें
• अपनी हथेली को गीला करें और एक गीले पॉलीथीन शीट पर आटे की लोई को रख कर उसे चिपटा करते हुए रोटी बनाएँ
• अब तवा गर्म करे और उस पर थोडा सा तेल डाल कर सावधानी पूर्वक धीमी आंच पर सेक लें
• रोटी को हल्का कुरकुरा और सुनहरा होने तक सकें
• अब इस रोटी पर मक्खन लगा कर सरसों के साग के साथ सर्व करें

No comments:

Post a Comment