Best Vegeterian Recipes of India http://recipe-home.blogspot.com/ स्वाद का जयका इंडिया (रेसिप-होम.ब्लागस्पाट.कॉम )
पोहा कटलेट्स - Poha Cutlets (Recipe)
सामग्री
- 1 कप पोहा
- 3 आलू (उबले हुए)
- 1/2 कप मूंगफली
- 2-3 हरी मिर्च
- नमक स्वादानुसार
- ¼ चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- ¼ चम्मच चाट मसाला
- 1 चम्मच हरा धनिया बारीक कटा हुआ
- तलने के लिए तेल
विधि
- पोहे को धोकर 10 मिनट के लिए भिगो दे फिर उसको चलनी में निकल दे जिससे उसका सारा पानी निकल जाये.
- मूंगफली को भून कर कूट ले.
- अब इसमें उबले हुए आलू मैस कर ले , उसमें हरी मिर्च, नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हरी धनिया, चाट मसाला, कुटी हुई मूंगफली और भीगा हुआ पोहा डालकर अच्छी तरह मिला लें, इस मिश्रण के गोल-गोल टिक्कियां बना लें
- एक कढाई में तेल गरम करें, गरम तेल में टिक्कियां डाल का सुनहरा होने तक फ्राई करें, इसी तरह से सारी टिक्कियां तल ले.
- गर्मागर्म टिक्कियां हरी चटनी या सौस के साथ सर्व करें
No comments:
Post a Comment