Thursday, August 1, 2013

गुजराती कढी – Gujrati Kadhi

Best Vegeterian Recipes of India http://recipe-home.blogspot.com/ स्वाद का जयका इंडिया (रेसिप-होम.ब्लागस्पाट.कॉम )

गुजराती कढी – Gujrati Kadhi (Recipe)

सामग्री
  • 2 बड़े चम्मच या आधा कटोरी बेसन
  • 3 चम्मच चीनी
  • नमक स्वादानुसार
  • मिर्च पाउडर आधा चम्मच
  • दालचीनी का टुकड़ा १ इंच का
  • 300 ग्राम फेंटा हुआ दही
  • साढ़े चार कप पानी
  • 3 चम्मच तेल
  • 1 चम्मच राई
  • चुटकी भर हींग पाउडर
  • करी पत्ते 10-15
  • साबुत लाल मिर्च 2
  • सजाने के लिए हरी धनिया 1 चम्मच बारीक कटा हुआ

विधि
  • बेसन में चीनीनमकलाल मिर्च पाउडर मिलाएं और आचे से फेटे, फिर फेंटा हुआ दही मिलाएं और फिर पानी मिलाएं।
  • एक कढाई में तेल गर्म करें और राईहींगकरी पत्ता और साबुत लाल मिर्च और दालचीनी का टुकड़ा डालकर हलका भूनें
  • फिर इसमें दही और बेसन वाला मिश्रण डालकर तेज आंच पर एक उबाल आने दें
  • फिर आंच धीमी करके 15-20 मिनट तक पकने दें
  • हरी धनिया से सजाकर गरमागरम गुजराती कढी चावल के साथ सर्व करें

स्प्रिंग रोल - Spring Rolls

Best Vegeterian Recipes of India http://recipe-home.blogspot.com/ स्वाद का जयका इंडिया (रेसिप-होम.ब्लागस्पाट.कॉम )

स्प्रिंग रोल - Spring Rolls (Recipe)

सामग्री
  • मैदा – 2 कप
  • बेकिंग पाउडर ½ चम्मच 
भरने के लिये सामग्री
  • बारीक कटी पत्ता गोभी 1 कप
  • कसा पनीर 1/2 कप
  • प्याज़ बारीक कटा हुआ 1
  • बारीक कटी हरी मिर्च 1
  • काली मिर्च 1/4 छोटी चम्मच से कम
  • शिमला मिर्च 1 बारीक कटी हुई
  • सोया सास 1 चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • तेल स्प्रिंग रोल तलने के लिये 
स्प्रिंग रोल बनाने की विधि
  • सबसे पहेले किसी बर्तन में मैदा को बेकिंग पाउडर के साथ मिला के छान ले और पानी की सहायता से पतला और चिकना घोल बनाइये ( मतलब एक कप मैदा का घोल बनाने में डेड़ कप से थोड़ा कम पानी लग जाता है). बाद में इस घोल को 1 घंटे के लिये ढककर रख दीजिये ताकि मैदा अच्छे से फूल जाय 

भरावन बनाने के लिए
  • अब कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करिए जब तेल गरम हो जाये तो उसमे प्याज़, हरी मिर्च, डाल का थोडा भूनिए फिर कटा हुआ पत्ता गोभी, शिमला मिर्च और पनीर डाल कर १-२ मिनट तक अच्छे से भनिए फिर इसमें काली मिर्च, नमक, सोयासास डालिये और अच्छी तरह मिला लीजिये
  • भरने की सामग्री तैयार हो गई है.
  • अब एक नानस्टिक तवे को गरम करे और थोड़ा तेल डालिये और गैस धीमी करके एक चम्मच मैदे का घोल डालिए और दोसे के तरह फैला दीजिये और धीमी आंच पर सिकने दीजियेजब ऊपर की सतह से कलर बदल जाय और तवे से किनारे छूटने लगे तब उसे उठा कर अलग प्लेट पर रखिये.
  • इसी तरह से सारे रैपर तैयार कर लीजिये जब सारे रैपर तैयार हो जाये तो फिर एक एक रैपर लेकर प्लेट में रखिये फिर भरने वाली सामग्री से 2 चम्मच भरावन उसके ऊपर डालिए और लम्बाई में पतला फैलाइये. रैपर से भरावन को रोल करते हुए दायें और बायें दोंनो ओर से थोड़ा थोड़ा मोड़े बाद में ऊपर से भी मोड़ते हुये रोल को सब तरफ से बंद करदे. तैयार रोल को प्लेट में रखते जाइये और सारे रोल बिलकुल इसी तरह तैयार कर लीजियेजब सारे रोल तैयार हो जाये तो चाहे तो इनको तवे के ऊपर सैलो फ्राई करले या फिर डीप फ्राई भी कर सकते है. 

सैलो फ्राई करने के लिये
  • नॉन स्टिक तवे के ही ऊपर रोल को डाले और चारो तरफ से आयल डालकर पलट पलट के सुनहरा सेक ले. सभी रोल्स इसी तरह बना ले

पनीर रोल्स- Paneer Rolls

Best Vegeterian Recipes of India http://recipe-home.blogspot.com/ स्वाद का जयका इंडिया (रेसिप-होम.ब्लागस्पाट.कॉम )

पनीर रोल्स- Paneer Rolls (Recipe)
सामग्री
रोटी के लिये
  • 1 कप मैदा
  • आधा चम्मच कॉर्न फ्लोर
  • चौथाई चम्मच मीठा सोडा
  • १ चम्मच मक्खन
  • नमक स्वादानुसार
भरावन के लिए
  • 2 प्याज के टुकड़े
  • 2 शिमला मिर्च बारीक टुकड़ों में कटी हुई
  • 2 टमाटर कटे हुए
  • 200 ग्राम पनीर (मसल ले)
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • आधा छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
  • 1 चम्मच बारीक कटी हरी मिर्च
  • 1 बड़ा चम्मच कटा हरा धनिया
  • ½ कटोरी रिफाइंड ऑयल रोल्स सेकने के लिए
  • नमक स्वादानुसार
विधि
  • मैदा को छानकर उसमें कॉर्न फ्लोरसोडा और नमक मिला लें। मक्खन डालकर आवश्यकतानुसार पानी डालकर मुलायम गूंध लेंगीले सूती कपड़े से ढककर एक घंटे के लिये ढककर रख दें
  • एक पैन में तेल गर्म करें कट हुआ प्याज डालकर गुलाबी होने तक भूनें, अदरक पेस्टहरी मिर्च और टमाटर डाले, अब कटी हुई शिमला मिर्चमसला हुआ पनीर भी मिला दे. दो मिनट तक अच्छे से भूने गरम मसाला और हरा धनिया भी मिला दें, गैस बंद करके मिश्रण को ठंडा होने दे.
  • एक घंटे बाद जब मैदा तैयार हो जाये तब उसे को दोबारा हाथों से मल कर 4-5 बराबर भागों में बांट कर लोई बना लें
  • चकले पर बेलन की सहायता से प्रत्येक लोई को जितना अधिक से अधिक पतला बेल सकते हैं बेल लें गर्म तवे पर डालकर दोनों तरफ से थोड़ा-थोड़ा सा घी लगाकर सेक लें
  • अब उसमें थोड़ा-थोड़ा मिश्रण भरके रोल्स बनाए बने हुए रोल के चारो तरफ थोडा सा तेल डाल कर थोडा और सेके.
  • रोल को 3-4 टुकड़ों में काट ले, चटनी व सलाद के साथ गरमागरम सर्व करें।

पोहा कटलेट्स - Poha Cutlets

Best Vegeterian Recipes of India http://recipe-home.blogspot.com/ स्वाद का जयका इंडिया (रेसिप-होम.ब्लागस्पाट.कॉम )

पोहा कटलेट्स - Poha Cutlets (Recipe)
सामग्री
  • 1 कप पोहा
  • 3 आलू (उबले हुए)
  • 1/2 कप मूंगफली
  • 2-3 हरी मिर्च
  • नमक स्वादानुसार
  • ¼ चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ¼ चम्मच चाट मसाला
  • 1 चम्मच हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  • तलने के लिए तेल

विधि

  • पोहे को धोकर 10 मिनट के लिए भिगो दे फिर उसको चलनी में निकल दे जिससे उसका सारा पानी निकल जाये.
  • मूंगफली को भून कर कूट ले.
  • अब इसमें उबले हुए आलू मैस कर ले , उसमें हरी मिर्चनमकहल्दी पाउडरलाल मिर्च पाउडरहरी धनिया, चाट मसाला, कुटी हुई मूंगफली और भीगा हुआ पोहा डालकर अच्छी तरह मिला लें, इस मिश्रण के गोल-गोल टिक्कियां बना लें
  • एक कढाई में तेल गरम करें, गरम तेल में टिक्कियां डाल का सुनहरा होने तक फ्राई करें, इसी तरह से सारी टिक्कियां तल ले.
  • गर्मागर्म टिक्कियां हरी चटनी या सौस के साथ सर्व करें

वेज़ बर्गर – Veg-burger

Best Vegeterian Recipes of India http://recipe-home.blogspot.com/ स्वाद का जयका इंडिया (रेसिप-होम.ब्लागस्पाट.कॉम )

वेज़ बर्गर – Veg-burger (Recipe)
सामग्री (4 बर्गर के लिए )
  • 4 छोटे बर्गर बन्स
  • 1 खीरा
  • 1 टमाटर
  • 50 ग्राम बटर
  • टमाटर सौस 4-5 चम्मच 
कटलेट के लिए
  • 1 गाजर कटी हुई
  • 10-12 बीन्स बारीक कटी हुई
  • 2 बड़े आलू उबले हुए
  • ½ नीबू
  • ¼ चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच कॉर्न फ्लोर
  • 4 चम्मच तेल
  • स्वादानुसार नमक 
विधि (How to make burgers)
  • गाजर और बीन्स को बारीक काट के उबाल ले.
  • फिर उबले आलू के साथ मसल ले. फिर उसमे नमक, काली मिर्च, नीबू का रस, और कॉर्न फ्लोर मिला के 4 एक बराबर की टिक्की बनाले. फिर एक तवे पर तेल लगा के सुनहरा होने तक सेक ले.
  • खीरा और टमाटर के पतले पतले स्लाइस काट ले.
  • बर्गर बन को बीच से काट के उसमे बटर लगाये. फिर उसे भी तवे के ऊपर कटे हुए भाग की तरफ से सेक ले.
  • अब बन में पहले टमाटर और खीरे के स्लाइस लगाये फिर सिकी हुई टिक्की लगाये और फिर सौस लगा दे फिर से खीरा और टमाटर लगा के बन के दूसरे पीस से ढक दे.
  • वेज़ बर्गर तैयार है

आलू भरी हरी मिर्च - Potato Stuffed Chilli Peppers

Best Vegeterian Recipes of India http://recipe-home.blogspot.com/ स्वाद का जयका इंडिया (रेसिप-होम.ब्लागस्पाट.कॉम )
आलू भरी हरी मिर्च - (Potato Stuffed Chilli Peppers)-Recipe


आवश्यक सामग्री - Ingredients for Potato Stuffed Chilli Peppers

  • हरी मिर्च मोटी वैराइटी वाली - 5-6
  • उबले आलू - 4-5 मीडियम साइज के
  • हरा धनियां - 2 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  • नमक - आधा छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
  • जीरा - 1/4 छोटी चम्मच
  • हींग - 1-2 पिंच
  • अदरक पेस्ट - आधा छोटी चम्मच
  • धनियां पाउडर - आधा छोटी चम्मच
  • अमचूर पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  • तेल - 2 टेबल स्पून

विधि - How to make Aloo Stuffed Chilli Peppers

सबसे पहले आलू को छील कर बारीक तोड़ लीजिये, आलू में नमक, लाल मिर्च, अमचूर पाउडर,धनियां पाउडर, अदरक और हरा धनियां सारी चीजों को डालिये और अच्छी तरह से मिलने तक मिक्स कीजिये. हरी मिर्च में भरने के लिये स्टफिंग तैयार है.
हरे मिर्च को ऊपर से लम्बाई में इस तरह काटिये कि वह नीचे से जुड़ी रहें, सारी हरी मिर्च काट कर तैयार कर लीजिये.
एक हरी मिर्च हाथ में उठाइये और कटे हुये भाग को खोलिये, चम्मच से स्टफिंग उठाइये, मिर्च के खुले भाग पर रखिये और दबा दबाकर मिर्च को पूरी भर कर प्लेट में रख लीजिये, सारी मिर्च भर कर तैयार कर लीजिये.
कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, गरम तेल में जीरा और हींग डालिये, जीरा भुनने के बाद, भरी हुई हरी मिर्च को तेल में सिकने के लिये एक एक करके लगा दीजिये. कढ़ाई को ढककर हरी मिर्च को 2 मिनिट पकने दीजिये, ढक्कन खोलिये और हरी मिर्च को पलट दीजिये, अब फिर से 1 मिनिट के लिये ढककर हरी मिर्च को सिकने दीजिये, हरी मिर्च को खोलिये वे नरम हो गई हैं और काफी सिक गई हैं, अब खुले ही हरी मिर्च को जहां से वह नहीं सिकी हैं, पलट पलट कर 1-2 मिनिट तक सेक लीजिये. हरी मिर्च चारों ओर से गोल्डन ब्राउन हो गई हैं.
आलू भरी हरी मिर्च बनकर तैयार है. आलू भरी मिर्च चपाती परांठे, दाल चावल के साथ परोसिये खाने के स्वाद बहुत बढ़ जाता है.